सूरज की पहली किरण के साथ वागपत में लोहा व्यापारी का अपहरण,1 करोड़ की फिरौती की मांग, यस टी यफ सक्रिय !

यूपी के बागपत में सुबह-सुबह लोहा व्यापारी का अपहरण, फिरौती के लिये हुई एक करोड़ की मांग


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही अपराधी सड़कों पर निकल पड़ते हैं।बागपत के बड़ौत कस्बे से सोमवार सुबह कार सवार अज्ञात बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी आदर्श जैन का अपहरण कर लिया। अपहरण कर्ताओं ने व्यापारी को छोड़ने के लिये उसके परिजनों से एक करोड़ की फिरौती की मांग की है। घर वालों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दिया है। पुलिस के आला अधिकारी लोहा व्यापारी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है।


पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि कस्बा बड़ौत में खत्री गढ़ी निवासी आदीश जैन का कस्बे में ही लोहे का बड़ा कारोबार है। सोमवार सुबह वे घर से गाड़ी से लोहा उतरवाने के लिए गोदाम की ओर निकले थे। जैसे ही वे घर से बाहर निकलकर गली में कुछ दूर ही पहुंचे कि कार में सवार होकर आये अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया और बीच बाजार से होते हुए फरार हो गए। सुुुबह-सुबह व्यापारी के अपहरण की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। अपहरण की घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो अपहरण कर्ता दिखाई दिये हैं। पुकिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दोका सामना को बताया कि अपहृत व्यापारी को छुड़ाने के लिये पुलिस की आठ टीमें गठित की गयी हैं। मेरठ पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है।


यूपी एसटीएफ को भी सूचित कर दिया गया है। एसटीएफ फिरौती के लिये किये गये कॉल का डिटेल खंगाल रही है। साथ ही आस-पास के सक्रिय नंबरों भी एसटीएफ के निशाने पर है। कई संदिग्ध नम्बरों पर इनपुट खंगाला जा रहा है। पारिवारिक सूत्रों की माने तो उनके परिवार का किसी से कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने बताया कि अपहरण के कुछ ही देर बाद ही अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को छोड़ने के बदले फोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इस घटना से यूपी पुलिस महकमें के आला अफसरों की नींद उड़ गई है।पुलिस घटना की जांच में जुटी है 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form