सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न

 


बस्ती  उत्तरप्रदेश


मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक सरयू नहर कालोनी खौरहवाॅ के फील्ड हास्टल में आयोजित हुयी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या जय सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर नहर की शिल्ट सफाई हेतु नवीन प्रस्ताव भेजा जायेंगा। हमारे खण्ड में पड़ने वाली नहर के गैप्स लगभग पूरे किए जा चुके है। मात्र दो गैप पर कार्य होना शेष है।


अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड गोण्डा ने बताया कि नहरों के कुलावों पर कार्य शुरू कराया जा रहा है, शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेंगा। अध्यक्ष के द्वारा मांगी गयी जानकारी के क्रम में सहायक अभियन्ता नलकूप ने बताया कि जिले में 08 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 15 नलकूप विद्युत दोष से बाधित है, जिसे ठीक कराने का कार्य प्रगति पर है।


अध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने मरहा स्थित नलकूप संख्या 323बीजी को तत्काल संचालित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि काफी समय से यह संचालित नही है। इसको चालू कराकर मुझे भी अवगत कराये। उद्यान विभाग के उद्यान निरीक्षक राम विनोद मौर्य ने बताया कि विभाग को 100 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य मिला है। यह 20 अक्टूॅबर तक प्राप्त होने की सम्भावना है, जो किसानों को प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर दिया जायेंगा।


बैठक के अन्त में अध्यक्ष ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए किसानों को लाभकारी योजनाओं से जोड़े, जिससे जिले के किसान लाभान्वित हो सकें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम, बलिकरन चैहान, एसपी सिंह, राजेश कुमार, अजय त्रिपाठी, अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित  रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form