श्रीराम भारतीय जनमानस की अजस्र आत्मा,प्रान्त प्रचारक

भारतीय जन मानस की आत्मा हैं श्री राम-


 


 


बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष भर में कुल छः उत्सव मनाता है जिसमे से एक है विजयादशमी उत्सव। यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय, अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है। अयोध्या राजपरिवार में जन्म लेने वाला एक राजकुमार जब पिता की आज्ञा से महल छोड़ता है तो वह केवल अपने सामर्थ्य और सामाजिक संरचना के बल पर मर्यादा पुरुषोत्तम बन जाता है, सारी आसुरी शक्तियां जिसके समक्ष शरणागत हो जाती है। पुरातन काल से हम शक्ति की उपासना करते रहे हैं इसी कारण संघ विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन की परंपरा को जीवन्त रखे हुए है। संघे शक्ति युगे युगे ऐसा हमारा मानना है, यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पूर्वज यहीं के हैं। मनुष्यत्व ही हिंदुत्व है, हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है। स्वदेशी और देशभक्ति के माध्यम से हम बड़ी से बड़ी शक्तियों को हम परास्त कर सकते हैं। 


 


उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम के अवसर पर प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त श्रीमान सुभाष जी ने कही। कार्यक्रम में मंच पर जिला संघ चालक पवन तुलस्यान, नगर संघ चालक सुधीर अग्रवाल के साथ अध्यक्ष के रूप में प्रभुप्रीत सिंह जी उपस्थित रहे।   कार्यक्रम में गणगीत,अमृत वचन,एकल गीत में अभिनव,आशीष, राजीव, धीरज सरीन द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक लाल जी भाई, प्रान्त शारीरिक प्रमुख अरविंद, विभाग कार्यवाह नागेंद्र, राजकुमार, राजेश,उमेश, अरविंद,अभय , वीरेंद्र, श्री राम, अनुराग शुक्ल, मधुरेश, डॉ0 राजेश, सचिन, वायुनन्दन, सिद्धार्थ मिश्र, आदि प्रमुख हैं।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form