गरीबों की सेवा को समर्पित थे लाल बहादुर शास्त्री
जौनपुर
जिला और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । तत्पश्चात कांग्रेस जनों ने खरका तिराहे पर गांधी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया रामधुन गाकर राष्ट्रपिता जी को याद किया गया जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया यही कारण है कि अंग्रेजो से भारत को मुक्त कराने वाले महात्मा गांधी जी को हम राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं इसी क्रम में लालबहादुर शास्त्री जी भी सच्चे गांधीवादी थे।
जिन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से दिखाया और गरीबों की सेवा में समर्पित किया भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आंदोलनों में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण रहीं हैं। वहां मौजूद शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि आज का दिन हम किसान व मजदूर दिवस के रूप में मना रहे हैं क्योंकि आज त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी जी सहज सरल विकासशील लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर उनको शत शत नमन करता हूं।
मुफ्ती मेहदी, नीरज राय, विशाल सिंह हुकूम, आजम जैदी, पंकज सोनकर,गौरव सिंह सनी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,इन्द्र मणि दुबे, राजकुमार गुप्ता, शिव शंकर यादव, प्रविण सिंह पिंटू, नंदलाल गौतम,तौकीर खान दिल्लू, हाजी अवि वकास, शाहनवाज खान,हसीब खान सुरूर, बिलाल नदीम, जैगम अब्बास, अशरफ अली, शिव शंकर यादव, इश्तियाक अहमद,मो अशरफ बबलू गुप्ता गौरव सिंह आदि तमाम कांग्रेसजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.