सी डी ओ की अध्यक्षता में ओपेक के अधूरे भवनों की जांच हेतु कमेटी गठित शिथिलता की रिपोर्ट जल्द देगी

 


 


बस्ती 03 अक्टूॅबर


, प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने जिला अस्पताल में प्राईवेट मेडिकल वार्ड बढाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। उन्होने ओपेक हास्पिटल में अर्धनिर्मित भवनों के संबंध में सीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए जाॅच का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि एक्सटैªक्टर मशीन का प्रस्ताव भी शासन को भेजे। आयुक्त सभागार में आयोजित कोविड-19 समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का अभियान चलाये। कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी आवश्यक है।


उन्होने कोविड-19 में जिला प्रशासन द्वारा किए गये कार्यो की सराहना किया तथा कहा कि भविष्य में अधिक से अधिक लोगों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया है कि कोविड मरीजो को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता बढाये। भोजन और नास्ता देने में समय का ध्यान रखें।


मंत्री महोदय ने कोविड-19 के रैण्डम जाॅच, उपकरण, स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने मेडिकल कालेज में आईसीयू में बेन्टीलेटर बढाने का निर्देश दिया है। उन्होने आक्सीजन की आपूर्ति तथा एंबुलेन्स की उपलब्धता भी बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होने एल-1, एल-2 तथा एल-3 अस्पतालों एवं उसमें भर्ती मरीजो की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया और उन्हें शासन के मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


सांसद हरीश द्विवेदी ने ओपेक में अर्धनिर्मित भवनों का प्रकरण उठाया। विधायक दयाराम चैधरी ने कोविड मरीजो को होमआईसोलेशन रखने, विधायक रवि सोनकर ने जिला अस्पताल में अतिक्रमण हटाने, विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने जिला अस्पताल में वन स्टाफ सेण्टर निर्माण, विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने फीजिशियन की उपलब्धता कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड-19 में प्रभावशाली दवा तथा एक्सटैªक्टर मशीन मेडिकल कालेज के लैब के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।


बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, प्रधानाचार्य डाॅ0 नवनीत कुमार, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 जीएम शुक्ल, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव,एडीएम रमेश चन्द्र, मनीष शुक्ला, सभी एसडीएम एवं  विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form