सरेआम सर्राफा की दुकान से 35 लाख की चोरी !

 


 जौनपुर, उत्तरप्रदेश


मड़ियाहूं कोतवाली के  सामने गुरुवार की रात हौसलाबुलंद चोर  छत की पटिया काटकर एक सर्राफा की दुकान से 35 लाख का गहने पार कर दिये। सुबह मालिक जब दुकान खोला तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गया   इसकी सूचना पुलिस को दिया ।   बताते है कि मड़ियाहूं कोतवाली के   सामने रामबली शिव शंकर सेठ की सोने चांदी की दुकान है।


कल रात दुकान बंद कर  यवसाई घर सोने चले गए। शुक्रवार को पूर्वान्ह साढ़े 9 बजे जब दुकान पर पहुंचे दुकान का सामान अस्त-व्यस्त देखा  जब दुकान के अंदर घुसे तब छत का पटिया काटा गया था और दुकान का सारा सामान करीब 35 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरों ने पार कर दिया था। चोरी का सूराग न लगे इस लिए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ लेते चले गए। दुकान मालिक ने सूचना दरोगा घनश्याम शुक्ला को दिया। आरोप है कि चंद कदम दूरी पर  पहुंचना वे मुनासिब नहीं समझे और 2 घंटे बाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर औपचारिक जांच करना शुरू किया।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form