सरयू नहर की समस्त परियोजनाओं,योजनाओं का कार्य 15 दिन में पूरा करे... कलक्टर बस्ती

 


 


बस्ती 10 अक्टूबर 2020 


जिले में सरयू नहर खंड का काम पूरा होने की स्थिति में आ गया है। पिछले 01 साल में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के प्रयासों से 253 में से 241 गैप पूरा हो गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने बस्ती, अयोध्या तथा गोंडा के अधिशासी अभियंताओं को 15 दिन के भीतर शेष 12 गैप पूरा करने का निर्देश दिया है।


बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जिन नहरों के टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है उसकी सूची तथा टेल तक पानी पहुंचाने की कार्य योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां सिल्ट सफाई की आवश्यकता है उसे पूरा करा कर नहर को चालू कराएं।


उन्होंने बस्ती सदर, हर्रैया तथा रुधौली के एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि गैप वाले स्थानों का काश्तकार से संपर्क कर बैनामा कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अधिशासी अभियंता तथा उनके सहायक अभियंता निरंतर तहसील से संपर्क कर कार्य पूरा कराएं। जिन प्रकरणों में मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसमें सरयू नहर खंड पार्टी बनकर मुकदमे का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।


सरयू नहर परियोजना के नोडल अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि बस्ती जनपद में सरयू परियोजना में कुल 11 नहरों में 24 गैप है जो न्यायालय में वाद एवं अन्य कारणों से बाधित है। सरयू नहर खंड अयोध्या अधिशासी अभियंता जय सिंह ने बताया कि हर्रैया तहसील के अंतर्गत महादेवरी माइनर पर 1.164 हेक्टेयर भूमि का बैनामा प्रगति पर है, इसे 15 दिन के भीतर पूरा करा लिया जाएगा।


सरयू नहर खंड-4 के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बनगवां माइनर के गैप को पूरा करने के लिए काश्तकार के दाखिल खारिज का मामला लंबित है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को इसके निस्तारण का निर्देश दिया है। राप्ती नहर निर्माण खंड-2, तुलसीपुर, बलरामपुर के बाघापार रजवाहा गैप जो ग्राम बेलसूही तथा ग्राम पड़री में है, उसे 10 दिन में पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।


 


बैठक में एडीएम रमेश चंद, सीआरओ नीता यादव, उप जिलाधिकारी नंदकिशोर कलाल, आसाराम वर्मा, आनंद श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुखबीर सिंह, तहसीलदारगण तथा सरयू नहर खंड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form