संतकबीरनगर में 443 पंचायत व 450 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण!

 


संत कबीर नगर उत्तरप्रदेश


सूबे के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद में पचांयती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/वित्त आयोग व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद 443 पंचायत भवन एवं 450 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।


इस दौरान वर्चुअल काफ्रेसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम प्रधानों से संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें यह सुनिश्चित करें कि निर्मित सामुदायिक शौचालयों में महिला स्वंयसेवी संगठनों के एक महिला को 6000/- के मानदेय पर रखे जाए इससे ग्राम पंचायतों में रोजगार का सृजन होगा।


उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण से स्थानीय सामुहिक कार्यक्रम एवं मांगलिक कार्यक्रम को कराये जाने में सुविधा होगी। हाईस्कूल एवं आगनवाडी केन्द्रो को अगले सौ दिन में शुद्ध पेयजल से आच्छादित किये जाने का रोडमैप सरकार द्वारा तय किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता ग्राम पंचायतों में स्वच्छता एवं शुद्ध शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। इससे बापू जी के ग्राम स्वराज का स्वप्न पूरा होगा जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।    


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form