सम्भावित शीत लहर व घने कोहरे को दृष्टिगत सभी विभाग अपना काम समय पूर्ण करें।--कलक्टर गोरखपुर

 


 गोरखपुर 12 अक्टूबर


जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित क्लाइमेट सेल द्वारा किये गये अध्ययन के आधार पर वर्ष 2020-21 में शीतलहर एवं घने कोहरे के दिन अधिक होने की संभावना है जिसके दृष्टिगत व्यापक रूप होने वाली जन धन की हानि को न्यून करने हेतु (कोविड-19) कोरोना वायरस प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए विभागवार अपने अपने कार्यों को समय


पूर्ण करना है।


यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने नगरनिगम, पी0डबलू0डी0, आर0ई0एस0, एन0एच0आई0 तथा पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये है कि सड़कों में बने बड्ढों का मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण करायें साथ ही डिवाइडर की मरम्मत एवं मानक के अनुसार रंग रोगन कार्य पूर्ण करें। विभिन्न प्रकार के सड़क की सतह का अंकन, गतिरोधक, जेब्रा क्रासिंग आदि पर पेंटिंग का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित करें। अति संवेदनशील/दुर्घटना बहुल्य क्षेत्र/तीखे मोड़ जहां पर प्रायः दुर्घटनाएं होती है, को सूचिबद्ध कर दुर्घटना अवरोधक/रक्षात्मक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चि करें। जनपद में विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित है जिस हेतु अनेक स्थलों पर गड्ढे खोदने व सड़का आदि का निर्माण किया जा रहा है, उन स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने प्रमुख मार्गों/सड़कों एवं मुहल्लों में स्थापित प्रकाश बिन्दुओं जो कि खराब व क्षतिग्रस्त है उन्हें तत्काल ठीक करायें साथ ही निर्धारित समयानुसार उनके चालू एवं बन्द होने का कार्य संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि समस्त वाहनों पर नारंगी रंग का चेतावनी स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें जिससे वाहनों के मध्य उनकी दूरी बनी रहे तथा दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके।


जिलाधिकारी ने नगरनिगम, एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिये है कि शासन के सहयोग से महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जानी है। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर सुचीबद्ध कर लें साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी एवं सुपरवाइजर के माध्यम से स्वैच्छिक संगठनों व समाजिक कार्य में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए स्वेच्छा से आवश्यक स्थलों पर अलाव जलवाने तथा निराश्रितों को कम्बल वितरण हेतु प्रेरित करें। विभाग द्वारा संचालित रैन बसेरों की सफाई एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, सिनेटाइजर, मास्क, थर्मो स्कैनर आदि अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पूर्ण से ही सुनिश्चित कर लिया जाये साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि समस्त रैनबसेरा गुणवत्तापूर्ण ढंग से 24 घंटे क्रियाशील रहे।


प्रायाः ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों द्वारा जलाये जाने वाले अलाव को ठीक ढंग से न बुझाने के कारण अग्निकाण्ड की घटनाएं घटित हो जाती है, जिलाधिकारी ने कहा है कि अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उपकेन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24 घंटे क्रियाशील रखा जाये साथ ही लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें।


शीतलहर में प्रायाः पशुओं को विशेष कर उनके बछड़ो को निमोनिया, डायरिया इत्यादि तथा टीकाकरण न होने के कारण खुरपका मुंहपका बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित करें साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित करें। पशु चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा एवं शीतलहर से बचाव हेतु जागरूक किया जाये। उन्होेले बीएसए एवं डीआइओएस को निर्देश दिये है विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षकों के माध्यम से ठंड से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों, खान पान विषय में प्रशिक्षित व जागरूक किया जाये।


जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, पुलिस एवं सीएमओ को निर्देश दिये है कि घने कोहरे आदि के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के त्वरित बचाव एवं उपचार हेतु यह आवश्यक है कि जिला व विकास खण्ड स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केन्द्र एवं निजी चिकित्सालयों में बेड आरक्षित कर लिए जाये साथ ही आवश्यक दवाओं का भण्डारण व चिकित्सकों की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की जाये। रैपिड रिस्पान्स टीम को क्रियाशील किया जाये तथा सरकारी एवं गैर सरकारी एम्बुलेंसों को सूचीबद्ध करते हुए आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form