जौनपुर
प्रख्यात समाजवादी चिंतक स्व. राम मनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने श्री लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही लोहिया एक विचारधारा पर संगोष्ठी हुई जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि मेरी बात मेरे मरने के बाद लोग मानेंगे। भारत चीन के संबंधों में तल्खी छाई हुई थी।
ऐसी स्थिति में विस्तारवादी नीतियों में हिमालय बचाओ आंदोलन, भारत में व्याप्त गैरबराबरी, सभी के चेहरे पर मुस्कान, हिंदुओं व मुस्लिमों में भी चारा की भावना को रखने, सामाजिक दूरियों को दूर करने के लिए हमेशा समाजवादी चिंतक लोहिया जी कहते थे कि जब तक देश में समाजवाद तेजी से नहीं बढेगा तब तक देश की विषमता को दूर किया नहीं जा सकेगा। इसी क्रम में समाजवादी चिंतक यशवंत यादव ने कहा कि सबके लिए समान अवसरों की बात करना ही समाजवाद की बात करना है। जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब जब बनी है। सभी के लिए समान अवसरों पर कार्य करने के लिए समाजवादी सदैव तत्पर रहे। लोहिया जी की पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
समाजवादी पार्टी ने सदैव लोहिया जी के विचारों पर कार्य करते हुए आगे बढ़ी है। लखनऊ के विश्वस्तरीय सुविधायुक्त लोहिया पार्क बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो समाजवादी पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाता है। उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने लोहिया जी के विचारों पर कहा कि लोहिया जी व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा के पोषक थे। इस अवसर पर विजय सोनकर, हीरा लाल, हीरा लाल विश्वकर्मा, विजय सोनकर, मोहम्मद आरिफ, सैयद आरिफ, हीरा लाल विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, अजमत खान, मो. मुस्लिम हीरा, मेवा लाल यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।