ऋतुराज को नीट में सफलता पर शुभकामनाएं दीगयी!

बस्ती,उत्तरप्रदेश


होनहार वीरवान के होत चिकनो पात, इसेचरितार्थ  किया है यह प्राथमिक शिक्षा से जुड़ा  परिवार का सदस्य,जिसका नाम है ऋतुराज । ऋतुराज त्रिपाठी अनिल त्रिपाठी ओर विदुषी कांचन माला की संतान ऋतुराज ने प्रथम प्रयास में देश की सर्वाधिक सम्मानित प्रयियोगिताओ में एक नीट 2020 में सम्मानित रेंक हासिल कर परिवार,समाज व क्षेत्र का मन बढ़ा या है।


नीट यूजी 2020 की प्रवेश परीक्षा के के आधार पर छात्र ऋतुराज त्रिपाठी सुपुत्र श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवं डॉ.कांचन माला त्रिपाठी ग्राम व पोस्ट लखनपुर महुआ थाना व तहसील हरैया ब्लाक कप्तानगंज जिला बस्ती ने कुल निर्धारित अंक 720 में से 630 अंक तदनुसार ऑल इंडिया रैंक 8705 प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से होने पर भी अपने अथक मेहनत के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया ऋतुराज त्रिपाठी का पिछला शैक्षिक विवरण भी काफी उच्च रहा है जनपद के सेन्ट बेसिल कालेज-बस्ती (आईसीएससी बोर्ड )से कक्षा 10 में 88% व इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में बायो वर्ग में 97% अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया था तथा नीट परीक्षा 2020 की तैयारी हेतु कोचिंग एलन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा राजस्थान से की ।


ऋतू राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को समर्पित करता  कर  भविष्य का बेहतर नागरिक बनने का संकल्प दोहराया है।


ऋतुराज त्रिपाठी की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र तिवारी भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल ,महामंत्री चरन चौधरी,समाजसेवी अशोक पांडेय,विजय द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी सहित अनेक जनो ने ऋतुराज को उज्ज्वल व यसस्वी जीवन की कामना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form