राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के रूप में मनेगा,लौह पुरुष पटेल का जन्मदिन

 


बस्ती 28 अक्टूबर, उत्तरप्रदेश


लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उक्त जानकारीर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होने बताया कि इस दिन प्रातः 08.00 बजे छात्रों द्वारा प्रभात फेरी तथा रैली का आयोजन किया जायेंगा। 09.00 बजे से सभी विद्यालयों में स्लोगन, लेखन तथा उसका संकलन किया जायेंगा।


12.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल तथा वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन का वितरण किया जायेंगा। 02.00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एंव कृतित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। श्रम विभाग द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।


उन्होने कहा कि इसी प्रकार जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता एंव सद्भाव को बढाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form