प्रतिदिन 6000 कोविड 19 की सम्पुलिग की जाय---आयुक्त गोरखपुर

 


        गोरखपुर 10अक्टूबर


 


मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने आयुक्त सभाागार मे प्रभारी जिलाधिकारी इन्दजीत सिंह,ज्वाइंट मजिस्टेट सदर, अपर निदेशक स्वास्थ्य,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रिसिपल बीआरडी मेडिकल कालेज एवं विभिन्न कार्या के लिये नामित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो के साथ बैइक करते हुये निर्देष दिया कि पाली, कौडीराम एवं उरूवा  ब्लाक मे सैम्पलिंग को और बढाया जाये है। जनपद में प्रतिदिन कम से कम 6000 सैम्पलिंग कराना सुनिशित की जाय।


उन्होने निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय मे 24 घंटे चलने वाला एक सैम्पलिंग सेन्टर तत्काल बनाया जाये  उन्होने निर्देष दिया कि नगरीय क्षेत्र  के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी समस्त पाजिटिव केस की ब्लड सैम्पलिंग कराने प्रारम्भ किया जाये उन्होने कन्टैक्ट टे्रसिंग  की समीक्षा के दौरान निर्देष दिया कि प्रति पाजिटिव व्यक्ति कन्टैक्ट टे्रसिंग को बढाकर कम से कम 20 किया जायें उन्होेने कहा कि आई.सी.सी.सी. में एलेक्टोरल रोल का उपयोग करते हुए कन्टैक्ट ट्रेसिंग बढाने का प्रयास किया जाये।  


मण्डलायुक्त ने  कहा कि होम आइसुेलेसन में  रहे समस्त संक्रमित व्यक्तियों के यहाॅं आर.आर.टी. टीम का भ्रमण सुनिष्चित कराते हुए सिम्पोमेटिक/को मारबिड व्यक्तियों को तत्काल कोविड फेसिल्टी पर षिफ्ट करना सुनिष्चित कराया जाये। फेसिल्टी पर न आने वाले व्यक्तियों की सूची एस.डी.एम. को देते हुए उन्हे षिफ्ट कराया जाना सुनिष्चित कराया जाये डोर टू डोर सर्वे  अभियान की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने  आई.एल.आई./सारी./सिम्पोमेटिक/को मारबिड के चिन्हित 1410 केेस सैम्पल लिये जाने तथा आई.एल.आई./सारी./सिम्पोमेटिक/को मारबिड के ज्यादा से ज्यादा लोगो को चिन्हीकरण एवं समस्त चिन्हित व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देष दिया। उन्होने  बी.आर.डी. में उपलब्ध 150 आई.सी.यू. एवं 350 आईसुेलेसन बेड को  मरीजो के भर्ती किये जाने  एवं मेडिकल कालेज में मृत्यु की संख्या पर नियंत्रण हेतु क्लीनिकल प्रोटोकाल को अच्छे से पालन कराने का कहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form