पूर्व सांसद उमाकांत का बेटा गुंडा एक्ट से आरोप मुक्त !

 


 जोनपुर,उत्तरप्रदेश


पूर्व सांसद उमाकांत यादव के पुत्र दिनेशकांत यादव के विरुद्ध  गैंगैस्टर व कुर्की की कार्यवाही का मुकदमा  जिले के बदलापुर थाने के  तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश यादव ने दर्ज किया था।


 मुकदमे और गैंगेस्टर की कार्यवाही को चुनौती देते हुए दिनेश कांत यादव ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर व तत्कालीन थाना प्रभारी बदलापुर राजेश यादव व थाना प्रभारी सिंगरामऊ को कानूनी नोटिस भेज कर अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमे को आधार विहीन बताते हुए डीएम जौनपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमा और  गैंग्स्टर को गैरकानूनी बताया था


जिसके मद्देनजर डीएम जौनपुर दिनेश सिंह ने पुलिस को समस्त दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया परन्तु पुलिस के पास दिनेश कांत यादव के विरुद्ध कोई भी साक्ष मौजूद नहीं था,, जिसके उपरांत डीएम जौनपुर अपने जांच में मुकदमा फर्जी पाया जिससे  गैंग्स्टर की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए कुर्की किए हुए बैंक खातो को तत्काल प्रभाव से  संचालित कराने का निर्देश तहसीलदार शाहगंज  को देते हुए.


पुलिस अधीक्षक जौनपुर से तत्कालीन थाना प्रभारी बदलापुर राजेश यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया है,, इस प्रकरण में पूर्व सांसद पुत्र दिनेश कांत यादव ने बताया कि मेरा पूरा परिवार एक राजनैतिक परिवार है जो अपनी राजनीति ही अनैतिक कार्यो का विरोध करते हुये करता है इसलिए कभी भी जन विरोधी कार्य कर ही नही सकता । मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव जन हितार्थ कार्य करते रहे और करते रहेंगे इसी लिए ये सत्य की जीत है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form