पटरी व्यवसाइयों केलिए महत्वाकांक्षी ऋण योजना.

 


बस्ती 27 अक्टूबर,उत्तरप्रदेश


, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में जिले के 1013 स्ट्रीट वेण्डर, पटरी व्यवसायी तथा खोमचे वाले को दस हजार रूपये का ऋण प्रदान किया गया है। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा तथा जनप्रतिनिधियों ने श्रीमती शीला, इन्साफ अली, अजय, संजय, विकास चन्द्र, राकेश, चन्द्रीका प्रसाद, सभापति, धर्मेन्द्र, मुकेश, संतोष, लक्ष्मण, काशी प्रसाद, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी, कृष्ण, महेन्द्र आदि को ऋण की धनराशि खाते में जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। टाउन क्लब में आयोजित ऋण वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी का आवाह्रन किया कि समय से ऋण का भुगतान करके बड़े ऋण के लिए आवेदन करें।


मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐसे ऋण प्रदान करने का उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने का है। उन्होने बांगलादेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाॅ पर गरीबों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मो0 यूनुस ने छेाटे ऋण दिलाया, जिसके कारण उनको नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। उन्होने बताया कि गुजरात में सेवा संस्थान महिलाओं को छोटे ऋण दे करके उनके जीवन स्तर में सुधार का अवसर प्रदान करता है। उन्होने ऋण देने वाले बैंको को आश्वस्त किया कि गरीब व्यक्ति अपना ऋण समय से चुकता करता है। इसके लिए उन्होने योजना को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों को बधाई दिया।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना में ऋण के लिए आवेेदन आनलाइन किया जाता है। इसमें ऋण भुगतान डिजिटल तरीके से करने पर कैशबैक की सुविधा है। उन्होने बताया कि जिले में इस योजना में 1309 स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष 1013 स्ट्रीट वेण्डर को ऋण वितरित करके 88 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गयी है। उन्होने शेष 2265 लाभार्थियों का ऋण वितरण शीघ्र कराने का निर्देश दिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि नगर पालिका बस्ती द्वारा 715 स्ट्रीट वेण्डर को इस ऋण की सुविधा दी गयी है।


समारोह को जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश चैधरी, विधायक प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ला, प्रदीप पाण्डेय, मोहन्ती दूबे, हरीश सिंह, एएसपी रविन्द्र सिंह, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सभासदगण परमेश्वर शुक्ल, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अतुल सिंह, संतोष शुक्ला, गिरिश सिंह, प्रफुल्ल, लाभार्थीगण उपस्थित रहें। समारोह के अन्त में अपर जिलाधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने बताया कि बस्ती के साथ-साथ नगर पंचायत हर्रैया में 102, बभनान में 134, रूधौली में 47 तथा बनकटी मे 15 लाभार्थियों को ऋण दिया गया है। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला ने किया।


इसके पूर्व मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आगरा, वाराणसी तथा लखनऊ के लाभार्थियों से वीडियों कान्फ्रेन्सिंग करके सवंाद किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउन क्लब में तथा अन्य नगर निकायों में किया गया। मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है। पटरी व्यवसायी आगे बढेंगे तो उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होंगी। इसके लिए उन्होने दिन-रात मेहनत करके योजना को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों को बधाई दिया।


उन्होने बताया कि इस योजना में उ0प्र0 में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होने बताया कि पूरे भारत में 25 लाख स्ट्रीट वेण्डर्स ने इस योजना में आनलाइन आवेदन किया। इसमें से 12 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों में से 6.50 लाख उ0प्र0 के है, जिसमें से 3.75 लाख का ऋण स्वीकृत हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है।


उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है लेकिन हम लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतते हुए कार्य करना है। उन्होने आने वाले त्यौहारों के लिए सभी को शुभकामनाए व्यक्त किया तथा दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी का पालन करते हुए कार्य करने की हिदायत भी दिया।


लखनऊ में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया तथा बताया कि इस योजना में प्रदेश में 07 लाख से अधिक स्ट्रीट वेण्डर्स ने आवेदन किया है। उन्होने आश्वस्त किया कि उनके मार्ग निर्देशन में प्रदेश सभी योजनाओं को भली प्रकार से क्रियान्वयन करेंगा। इस अवसर पर लखनऊ में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन तथा विभाग के राज्य मंत्री महेश गुप्ता, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं उद्योग नवनीत सहगल उपस्थित रहें. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form