नवनीत सहगल के पास अब सूचना भी,सूचना के लिए शुभ संकेत

लखनऊ


अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे। नवनीत सहगल को सूचना का अतिरिक्त प्रभार! श्री सहगल एक जिम्मेदार,उत्तरदायी व संवेदनशील नोकरशाही में माने जाते  है,इसके पूर्व भी सहगल को सूचना अच्छा अनुभव रहा है इन्होंने शाशन,प्रशासन व पत्रकारों के बीच सेतु का काम किया था ।


सबके विश्वसनीय व सरकार के विश्वस्त अधिकारियों में सहगल की गणना होती है,कुशल प्रशासक,अध्येता व भारतीय संस्कृति के प्रति उनका गहरा लगाव रहा है।मुख्यमंत्री बनने के बाद सहगल को अन्यत्र भेज दिया गया था पर सरकार को उनकी उपादेयता 3 साल बाद समझ मे आयी।


एक सुशासित,अनुभवी व आत्मनियन्त्रित व्यवस्था के पोषक श्री सहंगल को पब्लिक डिलीग का अच्छा अनुभव है।मुख्यमंत्री ने उनकी नियुक्ति कर एक आदेश में अनेक संदेशो का निहितार्थ रख दिया है ।इसके पूर्व अवनी श अवस्थी के पास सूचना था पर अब सूचना के मुखिया  अव सहगल ही होंगे।विश्वास है सहगल की नियुक्ति छोटे व मझोले समाचारपत्रों के   लिये सहगल का सूचना में आना एक अच्छा संकेत है


 


.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form