लखनऊ
अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे। नवनीत सहगल को सूचना का अतिरिक्त प्रभार! श्री सहगल एक जिम्मेदार,उत्तरदायी व संवेदनशील नोकरशाही में माने जाते है,इसके पूर्व भी सहगल को सूचना अच्छा अनुभव रहा है इन्होंने शाशन,प्रशासन व पत्रकारों के बीच सेतु का काम किया था ।
सबके विश्वसनीय व सरकार के विश्वस्त अधिकारियों में सहगल की गणना होती है,कुशल प्रशासक,अध्येता व भारतीय संस्कृति के प्रति उनका गहरा लगाव रहा है।मुख्यमंत्री बनने के बाद सहगल को अन्यत्र भेज दिया गया था पर सरकार को उनकी उपादेयता 3 साल बाद समझ मे आयी।
एक सुशासित,अनुभवी व आत्मनियन्त्रित व्यवस्था के पोषक श्री सहंगल को पब्लिक डिलीग का अच्छा अनुभव है।मुख्यमंत्री ने उनकी नियुक्ति कर एक आदेश में अनेक संदेशो का निहितार्थ रख दिया है ।इसके पूर्व अवनी श अवस्थी के पास सूचना था पर अब सूचना के मुखिया अव सहगल ही होंगे।विश्वास है सहगल की नियुक्ति छोटे व मझोले समाचारपत्रों के लिये सहगल का सूचना में आना एक अच्छा संकेत है
.