बस्ती 09 अक्टूबर 2020
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत महिला जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने नवजात कन्याओं के अभिभावकों को महिला कल्याण विभाग की ओर से जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी किट, प्रमाण पत्र तथा मिठाई वितरित किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ० निधि गुप्ता ने कन्या के लिए कपड़ा, गुड़ चना एवं फल, प्रोटीन युक्त पाउडर दिया गया।
जिलाधिकारी तथा सीडीओ ने बच्चियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए उनकी माताओं से अपील किया। उन्होंने बताया कि सोमवार 12 अक्टूबर को वार्ड के बाहर कैंप लगाकर कन्या सुमंगला योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फार्म भरवाए जाएंगे।
इस अवसर पर पूनम, रीमा, करीमुन्न निशा, सहमति देवी, संगीता, रूपा, तान्या, कौशिल्या, रंजना पाण्डेय, संजू, रेनू श्रीवास्तव, प्रीति, मीनू आदि को किट, वस्त्र एवं मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, सीएमएस डॉ० सुषमा सिन्हा, संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रिचा पांडे तथा शकुंतला मिश्रा एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को नवंबर माह तक इसका निर्माण पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मिस्त्री एवं मजदूर की संख्या बढ़ाए तथा रात में भी काम कराएं ताकि समय से इसे पूरा किया जा सके।