जौनपुर, उत्तरप्रदेश
मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछली शहर में ग्लोबल हैंड वॉश डे मनाया गया। मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हैंडवाश करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा इस महामारी से बचने के लिए हमें बराबर नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए। जिसमें मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन किया गया।
इस मौके पर हाजी इमरान साहब, रिजवान खान, फैजान अहमद, शमसुद्दीन, अखलाक अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे। इसी प्रकार मदरसा चश्मये हयात रेहटी में ग्लोबल हैण्ड वाश डे पर सभी के लिए स्वच्छ हाथ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मास्क थर्मल स्कैनिंग सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ध्यान दिया गया । इस कार्यक्रम में हाथ की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विश्व हाथ धुलाई दिवस के इस अवसर पर कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु हाथ की स्वच्छता के महत्व पर भी विशेष रुप से प्रकाश डाला गया ।