मातृ वंदन योजना की प्रथम क़िस्त जारी

 


बस्ती 05 अक्टूॅबर 


प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अन्तर्गत जिले के 23553 लाभार्थियों को रू0 14.8193000 करोड़ रूपया उनके खातों में वितरित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि इस योजना में 31077 लाभार्थियों को प्रथम किश्त रू0 31077000, 35005 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप मे रू0 70010000 तथा 23553 लाभार्थियों को तृतीय किश्त रू0 47106000 उनके खातों में भुगतान किया गया है।


उन्होेने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार मा बनने वाली महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान के लिए सरकार द्वारा किश्तों में सहायता राशि दी जाती है। यह पूरे परिवार की जिम्मेदारी है कि वह गर्भवती महिला की सही देख-भाल करें तथा उसका खान-पान उचित हो, ताकि माॅ एवं बच्चा दोनो स्वस्थ्य रहें।


उन्होने बताया कि सहायता राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई में 150 दिनों के भीतर पंजीकरण आवश्यक है। इसके साथ आवेदन पत्र एम0सी0पी0 कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक या पोस्ट आफीस का एकाउण्ट नम्बर जमा करने पर प्रथम किश्त के रूप में रू0 1000 की धनराशि दी जाती है।


उन्होने बताया कि प्रसव पूर्व एक जाॅच कराने तथा गर्भावस्था से 180 दिन बाद दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र एवं एम0सी0पी0 कार्ड जमा करने पर रू0 2000 की किश्त खाते में भेजी जाती है। शिशु जन्म का पंजीकरण कराने के बाद शिशु को बी0सी0जी0, ओ0पी0वी0, जी0पी0जी0 एवं डी0पी0टी0 एवं हेपिटाइटिस बी0 का टीकाकरण होने के बाद आवेदन पत्र के साथ एम0सी0पी0 कार्ड,, आधार कार्ड, शिशु जन्म प्रमाण पत्र जमा करने पर तीसरी किश्त के रूप में रू0 2000 खाते में भेजा जाता है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा योजना का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र की आशा/एएनएम से सम्पर्क किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form