लोक अदालत 12 दिसम्बर को सभी तहसीलों में

बस्ती 28 अक्टूबर 2020 उत्तरप्रदेश


 राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 12 दिसम्बर 2020 को जनपद न्यायालय परिसर तथा समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार जायसवाल ने दी है।


उन्होने बताया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, परकाम्य लिखित अधिनियम की धारा-138 से संबंधित मामले, बैंक वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटनाओं से संबंधित प्रतिकर याचिकाए, श्रम वादांे, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से संबंधित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद (चोरी से संबंधित विवादो सहित), सर्विस में वेतन संबंधित विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभो से संबंधित विवाद, राजस्व संबंधी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) एवं उक्त के अतिरिक्त ऐसे अन्य प्रकार के जिन वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है। उन्हें भी अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित किया जायेंगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form