लौह पुरुष लौह पुरुष जैसे ही थे ,कलक्टर बस्ती

 


बस्ती 31 अक्टूबर, उत्तरप्रदेश


सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम गृहमंत्री, एक कुशल प्रशासक, संगठनकर्ता, अधिवक्ता तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। देश की एकता और अखण्डता में उनका विशेष योगदान था। उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने व्यक्त किए। वे कलेक्टेªट सभागार में महर्षि वाल्मिकी सरदार पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गाॅधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात् समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अपने दृढ संकल्प, दूरदर्शी सोच एंव कर्मठता के कारण सरदार पटेल को लौह पुरूष तथा श्रीमती इन्दिरा गाॅधी को लौह महिला कहा जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियो-कर्मचारियों को देश की अखण्डता को सुरक्षित बनाये रखने तथा स्वयं को इसके लिए समर्पित करने की शपथ दिलाया।


उन्होने कहा कि विश्व का पहला महाकाव्य रचने वाले महर्षि वाल्मिकी का भारतीय समाज की संरचना में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके गं्रथ रामायण को यूनेस्को नेें भी स्वीकार किया है तथा विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दिया है। आजादी के समय अंगे्रजो ने सभी रियासतो को भी स्वतंत्र कर दिया था परन्तु सरदार पटेल ने 565 रियासतो का भारत में विलय करके देश को वर्तमान अखण्ड स्वरूप प्रदान किया है।


उन्होने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आवाह्रन किया कि वे अपने सेवाकाल में सरदार पटेल तथा इन्दिरा गाॅधी के विचारों से सीखे और अपने कार्यो को बेहतर करने का प्रयास करें। व्यक्तिगत जीवन से ऊपर उठकर राजकीय एंव देश की सेवा को सर्वोपरि स्थान दें। भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाॅधी ने अपने कार्यकाल में बैंक का राष्ट्रीयकरण, पोखरन परमाणु टेस्ट तथा 1971 में बांग्लादेश के स्थापना करके अपनी कार्य कुशलता, निर्णय लेने की क्षमता तथा दृढ निश्चय का परिचय दिया था।


समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीएम रमेश चन्द्र ने कहा कि महापुरूषों का जीवन सदैव अनुकर्णीय रहता है। गाॅधी जी के निर्देश पर सरदार पटेल ने बाडदोली किसान आन्दोलन के साथ-साथ अन्य किसान आन्दोलनों का नेतृत्व किया तथा अंगे्रजी शासनकाल में उनको न्याय दिलाया। सीआरओ नीता यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा श्रीमती इन्दिरा गाॅधी द्वारा राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए लिये गये निर्णय से देश का प्रत्येक नागरिक हमेशा प्रेरणा लेता रहेंगा। कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार पाल, रंजीत रंजन, सौरभ द्विवेदी, सतेन्द्र कुमार पाण्डेय, ओमकार प्रसाद पाण्डेय, पतिराम, रेनू बाला, पिन्की श्रीवास्तव, शाजिया खातून, नाजिर मुजतवा उपस्थित रहें।


इसके पूर्व जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल पहुॅचकर वहाॅ भर्ती मरीजो को फल का वितरण किया। इस अवसर पर सीएमएस डाॅ0 सुषमा सिन्हा, इनर व्हील की अध्यक्षा श्रीमती निधि गुप्ता एवं सदस्यगण उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन बृजकिशोर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का शपथ दिलाया। इस अवसर पर मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिराज अहमद, सहायक निदेशक औषधि डाॅ0 आभा पाण्डेय, शोभा श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, रमेश चन्द्र, मनोज आदि उपस्थित रहें। विकास भवन में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का शपथ दिलाया


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form