कृषि रक्षा पर गोष्ठी सम्पन्न !

 


मिल्कीपुर,अयोध्या


विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व गांव कुन्धना खुर्द में कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन घटक योजनान्तर्गत फील्ड डे/गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में किसान रामचन्द्र यादव को निःशुल्क बीज एवं कृषि रक्षा रसायन राजकीय बीज भंडार से दिया गया।गोष्ठी में योजना के जनपद  सलाहकार राजपाल यादव ने  किसानों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और किसानों को बताया कि सभी किसान राजकीय बीज भंडार से ही उन्नतशील बीज खरीदकर खेती करें।


गोष्ठी का संचालन कर रहे अर्जुन यादव प्राविधिक सहायक ने पशुओं में होने वाली बीमारियों, टीकाकरण के बारे में बताया।गोष्ठी में प्रभारी राजकीय बीज भंडार शशि प्रताप यादव द्वारा विभाग की सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए गोदाम पर उपलब्ध सभी बीज एवं उसपर अनुदान के बारे में बताया।


प्रभारी कृषि रक्षा इकाई मिल्कीपुर डॉ अवधेश कुमार ने फसल सुरक्षा के साथ साथ किसानों को अपने खेत मे पराली न जलाने की सलाह देते हुए बताया कि पराली जलाने से खेत की मिट्टी के लाभदायक जीवाणु मर जाते है सलाह दिया कि किसान भाई बुवाई समय से करें  जिससे फसल में लगने वाले कीट व बीमारियों की समस्या का प्रकोप कम हो, जैसे सरसो की वुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में करने से माहू कीट की समस्या कम या नही होती है। गोष्ठी में तकनीकी सहायक राजेश चौधरी, रक्षा राम यादव, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह, ब्लॉक तकनीकी सहायक आभाष श्रीवास्तव, श्रीराम मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कुंधना खुर्द गांव के किसान मौजूद रहे।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form