कोरोना ने पकड़ी गांव की पगड़ंगी,सभले वरना ?

उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना, संभले नहीं तो होगी विस्फोटक स्थित!


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


यूपी में कोरोना ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पहले कोविड-19 के ज्यादातर मामले शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे थे। लेकिन अब ज्यादा मामले ग्रामीण क्षेत्र से भी देखे जा रहे हैं, इसलिए सावधानी की ज्यादा जरूरत है। शहरी इलाकों में ज्यादातर खाद्य सामग्रियों दूध, दही, पनीर, मक्खन, सब्जी से लेकर अनाज तक की आपूर्ति ग्रामीण इलाकों से ही होती है। ऐसे में शहरी इलाकों में भी सावधानी की जरूरत है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए हैं।


राहत की बात यहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28 हजार 268 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 30 हजार 962 हो गई है। कोविड रिकवरी दर भी बढ़कर 92.47 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोरोना से 40 और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 6830 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में 4 लाख 66 हजार 60 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।मरने वालों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा 837 मरीजों की लखनऊ में मौत हुई है। कानपुर में 720 और वाराणसी में 314 मरीजों की जान गयी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form