किसान के हर खेत तक पानी पहुचाने हेतु कप्तानगंज व्लाक चयनित

 


बस्ती 12 अक्टॅूबर ,उत्तरप्रदेश


प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत हर खेत को पानी पहुॅचाने के उद्देश्य से जिले के कप्तानगंज ब्लाक का चयन किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस योजना के मानक 750 मि0मी0 प्रतिवर्ष से अधिक वर्षा वाले विकास खण्डों में जिले का एक मात्र ब्लाक कप्तानगंज को चयनित किया गया है।


उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत 385 निःशुल्क बोरिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से 285 निःशुल्क बोरिंग सामान्य जाति तथा 100 अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों का लक्ष्य है। महिला किसानों को वरीयता दी जायेंगी। इसके अलावा 48 मध्यम गहरी बोरिंग का लक्ष्य भी प्राप्त हुआ है, जिसमें से 40 सामान्य तथा 08 अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए होंगी।


उन्होने बताया कि इस योजना का उद्देश्य 750 मि0मी0 प्रतिवर्ष से अधिक वर्षा वाले विकास खण्डों में भू-जल से सिंचन क्षमता में वृद्धि करना है। इस योजना में लधु सीमान्त कृषको की बोरिंग का निर्माण किया जायेंगा।  इसके लिए रू0 75000-00 बोरिंग के लिए तथा रू0 10000-00 जल वितरण प्रणाली के लिए अनुदान दिया जायेंगा। सामान्य श्रेणी के किसानों के नलकूपों का ऊर्जीकरण करने के लिए अधिकतम रू0 68000-00 अनुदान दिया जायेंगा। इस प्रकार रू0 1.53 लाख रूपये का अनुदान दिया जायेंगा।


उन्होने बताया कि अनुसूचितजाति/जनजाति श्रेणी के किसानों के नलकूपों पर 05 एच0पी0 के सौर ऊर्जा चालित पम्प की स्थापना की जायेंगी। इसके लिए अधिकतम रू0 3.85 लाख अनुदान दिया जायंेगा। इस प्रकार कुल 4.70 लाख रूपया का अनुदान अनुमन्य होंगा। सोलर पम्प यू0पी0 नेडा से अथवा उनके द्वारा पंजीकृत वेण्डरों से लिया जायेंगा।


उन्होने बताया कि चयन में महिला किसानों को वरीयता दी जायेंगी एवं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जायेंगा। विस्तृत जानकारी के लिए कप्तानगंज ब्लाक पर तैनात लधु सिचाई कर्मियों से सम्पर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form