सन्तकबीरनगर 2020।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए अधिकांश विद्यालयों द्वारा के0वाई0सी0 अपडेट नही कराया गया है। जनपद संत कबीर नगर में कुल 2394 विद्यालयों का यू-डायस कोड जारी है। जिसमें से महज 289 विद्यालयों द्वारा के0वाई0सी0 के लिए आवेदन किया है। तथा 280 विद्यालयों द्वारा के0वाई0सी0 अपडेट करा लिया गया हैै। 09 विद्यालय के के0वाई0सी0 पेंडिंग में है। 2105 विद्यालयों द्वारा के0वाई0सी0 के लिए आवेदन नही किया गया है। विद्यालयों द्वारा के0वाई0सी0 अपडेट नही कराने से इन स्कूल को पढने वालें अल्पसंख्यक बच्चे छात्रवृत्ति से वंछित रह जाते है।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में के0वाई0सी0 अपडेट कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय के तरफ से निर्देश जारी किये गये है। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिन विद्यालय द्वारा के0वाई0सी0 अपडेट नही कराया जायेगा उसमें पढने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं (प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स) का लाभ नही मिल पायेगा। उन्होंने बताया कि के0वाई0सी0 पूर्ण न कराने वाले विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।