बस्ती,उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में एंटी रोमियो टीम प्रभारी निधी यादव मय टीम द्वारा शक्ति मिशन के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को वर्तमान समय में सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जानकारी दी गई , साथ ही महिलाओं को 1090,181,112,108 पुलिस कंट्रोल नंबर -100 चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 के बारे में भी जानकारी दि गयी । व चेकिंग के दौरान 40 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें 9 मनचलो से माफीनामा भरवाया गया और चेतावनी देकर छोड़ा गया ।
वही गांधीनगर बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रही महिलाओं एवं बच्चों को मास्क लगाकर चलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो यह भी समझाया गया कोई ना कोविड-19 को लेकर महिलाओं को जागरूक भी किया गया और बाजार में बिना मास्क लगाए खरीदारी कर रही महिलाओं को भी कड़ी चेतावनी देते हुए मास्क लगाकर खरीदारी करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया