बस्ती 17 अक्टूबर, उत्तरप्रदेश
जनपद के विभिन्न विभागों की शासकीय कार्यो का जनसेवा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से आनलाइन सम्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभिन्न सेवाओं के अतिरिक्त बिजली विभाग की सेवाओ तथा बिजली बिल भुगतान आदि का कार्य जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से कराने हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जिससे आमजन मानस को अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े तथा उन्हें ग्राम पंचायत/वार्ड पर स्थित जनसेवा केन्द्र से ही सुविधा मिल सके।
जिलाधिकारी ने आधार केन्द्र संचालको द्वारा आम जनमानस से आधार अपटेड/नवीन आधार कार्ड को आनलाइन करने हेतु अधिक शुल्क (ओवर रेट) लिये जाने हेतु प्राप्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि तत्काल ऐसे केन्द्रों को चिन्हित कर संबंधित आधार केन्द्र के संचालको/संस्था के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर अवगत कराये।