हमीरपुर में मन्दिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या,क्षेत्र में भारी तनाव !

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


 हमीरपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के बिलगांव गांव के मजरा कछरा डेरा में बजरंगबली मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। अस्पताल जाते समय रास्ते में वह दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने बाइक और बोलेरो कब्जे में लेकर आरोपिताें की तलाश शुरू कराई है।


वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है, फिलहाल पुलिस पूरी तरह से निगरानी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिवांर क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी रतीराम यादव उर्फ रविंद्र स्वरूप महाराज मंदिर में बीते 10 साल से रहकर पूजा कर रहे थे। गुरुवार देर शाम दवा लेने के लिए वह पास में रहने वाले अनिल के साथ बाइक से बिंवार ज रहे थे। बसवारी गांव के मौदहा तिराहे पर ट्रैक्टर ने उनकी बाइक और बुलरो में टक्कर मार दी। इसपर अनिल और ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद शुरू हो गया। पुजारी रतिराम ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने पुजारी पर हमला कर दिया और पीटकर मरणासन्न कर दिया।


भीड़ की सूचना पर पुलिस आई तो ट्रैक्टर चालक भाग निकला, वहीं पुजारी को गंभीर हालत में मुस्करा सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्रथमकिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई, जिसकी सूचना पर कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से बाइक व एक बोलेरो को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।


इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि मस्करा थाने के मौदहा तिराहे की बसवारी गांव में आनंद स्वरूप अपने परिचित अनिल के साथ जा रहे थे। बीच मे अनिल के कोई रिश्तेदार मिल गये। ये लोग सड़क की एक ओर बुलरों दूसरी ओर मोटरसाइकिल खड़ी करके बात करने लगे। इस बीच एक ट्रैक्टर वाला आ गया।


ट्रैक्टर मोटरसाइकिल दोनों में धक्का लग गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में मार-पीट होने लगी। उसी में पुजारी को चोट लग गयी। थाने पर सूचना मिली कि किसी पुजारी को एक्सीडेंट में चोट लग गयी है। थाने की पुलिस उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर गयी। वहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।उन्हें गम चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि उनका पोस्टमार्टम हो चुका है। अंत्येष्टि की तैयारी चल रही है।


ट्रैक्टर वाला पकड़ लिया गया है। इसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इसी वर्ष 27 अप्रैल को बुलंदशहर में दो साधुओं की गला रेत कर हत्या की गयी थी। उसके बाद 13 जुलाई को मेरठ में एक साधू की हत्या गैर हिन्दू ने किया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form