हाथरस की घटना से यूपी सरकार की छवि पर आंच आयी-उमा भारती
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद चल रहे राजनीतिक और प्रशासनिक घटनाक्रम के बीच उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुझाव दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने क़ा दावा किया है लेकिन इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी सरकार और भाजपा की छवि पर आंच आई है। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा।
पहले तो मुझे लगा की मै ना बोलूँ क्यूंकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे । किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गाव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाएं जन्मती है। उमा भारती ने कहा कि आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है ।
मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं। अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती। एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूंगी ।