गोरखपुर के एनेक्सी सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

 बन्धु और विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


गोरखपुर,उत्तरप्रदेश


एनेक्सी सभागार में आयोजित मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने निर्देश दिये है कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि उद्योग बन्धु का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना तथा उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण एवं प्रदेश में अधिकाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है। उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उद्योग बन्धु समिति का गठन किया गया है।


इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने एजेण्डावार विस्तृत समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य समय से शत प्रतिशत पूर्ण किये जायें और बैंकर्स शासकीय पत्रावलियों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अवश्य करें, अनावश्यक पत्रावलियों को लंबित न रखा जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी. वित्त पोषण योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-21 की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण किया जाये।


एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत जनपदवार निर्धारित इज़ आफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग के संबंध में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा के उपरान्त विद्युत विभाग के 16 मामले लंबित पाये गये है, मण्डलायुक्त ने लंबित मामलों का अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।


गीडा में औद्योगिक सेक्टरों में होने वाले नये कार्य एवं मेन्टेनेन्स के कार्यों को उद्योग की प्राथमिकता के अनुसार कराने के संबंध में सी.ई.ओ. गीडा द्वारा बताया गया कि गीडा के विभिन्न सेक्टरों में नये कार्य एवं मेन्टेनेन्स के कार्यों को उद्योगों की प्राथमिकता के अनुसार कराया जाता है। इसी प्रकार गीडा के साइट आफिस कार्यालय में पिपरौली पुलिस चैकी तक रोड के संबंध में बताया गया कि रोड में बने गड्ढ़े को ठीक कराते हुए सड़क के उपरी सतह को ठीक करवा दिया गया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि बेहतर आवागमन के दृष्टिगत सड़के गड्ढ़ामुक्त होनी चाहिए और यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।


इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि गीडा में उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं का उच्चीकरण किया जाये तथा कतिपय आवश्यक विशिष्ट अवस्थापना सुविधाएं इस क्षेत्र में उपलब्ध करायी जाये।


बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा संजीव रंजन, संयुक्त उपायुक्त उद्योग एवं मण्डल के सभी जनपदों के उपायुक्त उद्योग तथा उद्यमी


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form