गोरखपुर 59 के सापेक्ष केवल7 पेय जल परियोजनाएं ही पूर्ण !

     गोरखपुर 5 अक्टूबर 


राष्ट्रीय ग्रामीण पोयजल मिशन (निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं) के अन्तर्गत जनपद में कुल 59 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन जिनमें से 7 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है और 12 योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है व 2 योजनाओं पर विद्युत कनेक्शन अवशेष है तथा 22 योजनाओं का कार्य 75-99 प्रतिशत तक, 17 योजनाओं का कार्य 51-74 प्रतिशत तक व 19 योजनाआंे का कार्य 50 प्रतिशत तक पूर्ण है। स्थल विवाद के कारण 4 योजनाएं आरम्भ नही की जा सकी है।


    यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता दशम खण्ड जलनिगम ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन (पूर्व निर्मित ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं) के तहत जनपद में पूर्व निर्मित कुल 138 पेयजल योजनाएं है जिनमें 36 एकल ग्राम योजनाओं का संचालन जलनिगम द्वारा किया जा रहा है जिनमें 35 योजनाएं पूर्ण क्षमता पर संचालित व एक योजना रोड चैड़ीकरण के कारण बन्द है।


ग्राम पंचायत द्वारा संचालित 71 योजनाओं में 73 योजनाएं पूर्ण क्षमता पर एवं 18 योजनाएं बन्द है और 31 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं का संचालन जलनिगम द्वारा किया जाता है जिसमें 26 योजनाएं पूर्ण क्षमता पर 4 योजनाएं आंशिक क्षमता पर संचालित व एक योजना रोड चैड़ीकरण के कारण बन्द है। सभी आंशिक व बन्द परियोजनाओं को पूर्ण रूप से संचालित किये जाने हेतु निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया है कि नीर निर्मल परियोजना (बैच-प्रथम) के तहत जनपद में विश्व सहायतित 29 योजनाओं है सभी योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है, 22 याण् ेजनाएं संबंधित ग्राम पंचायत को हस्थान्तरित भी कर दी गयी है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form