गांधी की स्वच्छता और शास्त्री की नैतिकताओं को आत्मसात कर देश स्वावलम्बी होगा!

 स्वच्छता और शास्त्री की नैतिकता को धारण करें सभी-अर्चना पांडेय*


बस्ती,


दिल्लीपब्लिक सीनियर स्कूल/जूनियर डीपीएस पचपेडिया बस्ती में शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सादगी-पूर्ण ढंग से मनाई गई। विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता एवं पौधारोपण सम्बधी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की ओर से हमारे द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का पत्रक भी जारी किया गया ताकि बच्चे शास्त्री जी द्वारा राष्ट्र को दिए गए योगदान को जान सकें।


इस अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रबंधक श्री अमरमणि पांडेय, निदेशिका श्रीमती अर्चना पांडेय, प्रधानाचार्या डॉ ऋतंभरा तिवारी एवं शिक्षकगण नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, आरती सोनी , सोनल चौधरी, आकृति शुक्ला, रामाशीष चौधरी, अजमेर सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अविनाश पांडेय एवं अन्य विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। निदेशिका अर्चना पांडेय ने बताया कि हमें गांधी जी से उनकी स्वच्छता-आत्मनिर्भरता एवं शास्त्री जी से उनकी नैतिकता-कर्मठता को सीखना चाहिये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form