देशघाती बयान पर बस्ती में फारूक का पुतला फूंका गया !

बस्ती,उत्तरप्रदेश


हिन्दू वाहिनी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को अमहट घाट शिव मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष शशिभूषण और संयोजक बब्लू निषाद के संयोजन में बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का पुतला फंूंककर       विरोध प्रदर्शन किया।


हियुवा नेताओं ने डा. फारूक के बयान की तीखी आलोचना करते हुये  कहा कि देश के पूर्व मुख्यमंत्री   द्वारा  यह कहना कि-‘ हम चीन के सहयोग से सरकार बना कर  धारा 370  एवं 35। को समाप्त कर देंगे,’  निंदनीय है । केन्द्र सरकार को फारूक अब्दुल्ला के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही करना चाहिए ।


इसके पूर्व हियुवा की बैठक में नवरात्रि में 17 अगस्त  से 24 अगस्त तक निरंतर ब्लाक स्तर पर फलाहार का कार्यक्रम तय किया  गया ।


फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंकने एवं बैठक में प्रमुख रूप से अर्जुन पंडित , पप्पू जायसवाल, राम दिनेश चौधरी,  सूरत प्रसाद दुबे,  कन्हैया लाल, विनय सिंह, दुर्गेश भारतवंशी ,बलराम गुप्ता,  संजय चौधरी, विवेक हिन्दू , धर्मेन्द्र कुमार, अमृतलाल जिला कार्यसमिति सदस्य, विजेंद्र कुमार,  सदस्य अनुज सिंह सिंह , सर्वजीत सिंह, विजय पांडे ,कुलदीप मौर्य ,जय कुमार राजभर संतोष कुमार राजभर ,निरंजन कुमार, जयप्रकाश दास , पंकज विश्वकर्मा, सुग्रीम चौधरी अरुण कुमार, श्यामनाथ चौधरी ,अनिल कुमार, राम जग कसौधन, दीप नारायण मिश्रा, सुजीत शर्मा, राजकुमार सोनी, अमरनाथ पांडे ,अंगद यादव ,संदीप तिवारी गंगाराम ,रामनिवास सूर्य प्रकाश उपाध्याय, कन्हैयालाल आदि शामिल रहे।  


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form