बोदवल के लोगोने कलक्टर ,कप्तान से लगाये गुहार,हमारा घर आतताइयों से बचाइए !

 


 बस्ती, उत्तरप्रदेश


मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल बाजार निवासी अनुसूचित जाति के लोगों ने राजू के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपने घरों को बचाने की गुहार लगाया है।


ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर के पोखरा एवं सुन्दरीकरण के नाम पर उन्हे साजिशन उजाड़ा जा रहा है। ग्राम प्रधान पति शम्भूलाल अग्रहरि, गिरजेश कुमार, शिव मूरत, अशोक कुमार आदि पोखरे के पूरब एवं दक्षिण तरफ का भीटा जेसीबी मशीन लगवाकर पोखरे को दो तरफ से पाट लिया है। मंदिर एवं पोखरे का रक्वा लगभग साढे चार बीघा है जबकि छहरदीवारी से घिरा पोखरा लगभग सात बीघे में है। अनुसूचित जाति परिवार के गरीब लोंगों के घरों को उजाडने की योजना है। शिकायत करने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं। वे भूमिहीन हैं और उनके पास रहने की कोई दूसरी जगह नहीं है। मांग किया है कि उन्हें उजाडने से बचाया जाय।


ज्ञापन देने वालों में पंचराम, मुकेश, विश्व कुमार, नन्द किशोर, राम प्रसाद, लाला, अनिल, मालती देवी, लक्ष्मण प्रसाद के साथ ही गांव के खुशबू, सुनीता,बदामा, पूजा, राजेश, उर्मिला, सूरज, प्रकाश, गुडिया, चैतू, लालीदेवी, शुभावती, सुशीला, झिनकी देवी, दिलीप कुमार, दिनेश, रेखा, रंजीत, हरीश चन्द्र आदि शामिल रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form