बिहार के चोर भी विद्वान,फनीश्वरनाथ रेणु की कालजयी रचनाओं पर हाथ साफ कर डाला

बिहार के लोग बहुत बुद्धिमान माने जाते है और वहाँके चोर! तो आर विद्वान! फणीश्वर रेणु की कालजयी रचनाये चुराया,वहीं बहुमूल्य सामानों को हाथ तक नही लगाया,यह साहित्यिक चोर की घोर ईमानदारी देखिए.


चोरों ने साहित्य के मंदिर को भी नहीं बख्शा। मंगलवार की रात कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर रोड नंबर 16 स्थित ब्लॉक 2 में प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री फणीश्वरनाथ रेणु के बंद फ्लैट 30 बी का ताला तोड़कर चोर उनकी साहित्यिक विरासत व पांडुलिपियां चुरा ले गये।


शातिर चोर रेणुजी के हस्ताक्षर वाली परती परिकथा, मैला आंचल, पलटू बाबू रोड्र, ठुमरी, अधूरा हस्तलिखित कागज की नाव, दर्जनों दुर्लभ चिट्ठियां, अन्य राइटर्स की दर्जनों पुस्तकें, उनके पूर्व विधायक बेटे पद्मपराग राय वेणु की महत्वपूर्ण फाइलें, फारबिसगंज जिला अररिया व विस से जुड़ी कई अहम फाइलें, अंगवस्त्र तथा कीमती बर्तन चुरा कर भाग गये, जबकि फ्लैट में रखे फ्रिज, टीवी समेत अन्य महंगे सामानों को छुआ तक नहीं।


रेणु जी की साहित्यिक विरासतों को उनकी स्मृति में बने संग्रहालय में रखने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से इसे अभी स्थानांतरित नहीं किया जा सका था। चोरी के इस मामले में रेणु जी के नाती प्रशांत कुमार की ओर से कदमकुआं थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। चोरी की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


 


सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस हर स्तर पर जांच करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने तथा चोरी हुई साहित्यिक विरासतों को बरामद करने के प्रयास में जुट गई है.


रेणु जी की बेटी नवनीता सिन्हा राजेंद्रनगर के ही मैला टंकी के पास रहती हैं। उनके मुताबिक पिता जी के फ्लैट में उनके छोटे भाई दक्षिणेश्वर कुमार राय पप्पू का साला गौरव कुमार रहकर पढ़ाई करता था। 10 दिन पूर्व वह फ्लैट में ताला बंदकर अपने घर पूर्णिया चला गया। चाभी मेरे ही पास थी। मंगलवार की रात चोर बंद फ्लैट का ताला तोड़कर दुर्लभ पांडुलिपियां चुरा ले गये। बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचीं तो महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले। सूचना के बाद सिटी एसपी विनय तिवारी समेत पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर घटना की बिन्दुवार जानकारी ली .


मिली सूचना के अनुसार राजेन्द्र नगर रोड नंबर 12 में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में दो लोग कुछ सामान का बंटवारा करते दिख रहे हैं। इसमें एक चापाकल भी दिख रहा है। इससे लग रहा है कि इन्हीं दो लोगों ने किताबों की चोरी की है। चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे अन्य दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।


जनवरी में पैतृक घर हिंगना औराही में भी हुई थी चोरी


रेणुजी के साहित्यिक धरोहरों पर चोरों की नजर पहले से ही है। इसी साल जनवरी में उनके पैतृक गांव हिंगना में भी चोरी हुई थी.वस्तुतः श्री रेणु जी अनेक कालजयी रचनाओं के परिस्थिति सापेक्ष व्याख्याताओं में माने जाते रहे हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form