बस्ती
प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों का निर्माण 25 अक्टॅॅूबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य गाॅव में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही स्थायी परिसम्पत्ति का निर्माण कराना है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि 1219 ग्राम पंचायत में से 39 ग्राम में सामुदायिक शौचालय बने है। 1180 लक्ष्य के सापेक्ष 1063 नीव स्तर, 573 दीवाल स्तर तथा 360 छत स्तर तक निर्माण हो गया है। 111 शौचालय पूर्ण है, 12 जल भराव एवं 16 भूमि विवाद के कारण अनारम्भ है।
पंचायत भवन निर्माण 758 ग्राम में बनाने का लक्ष्य है। इसमें से 693 नीव, 345 दीवाल तथा 144 छत स्तर तक बन गया है। 06 पंचायत भवन पूर्ण हो गये है, 07 जल जमाव एंव 18 भूमि विवाद के कारण अनारम्भ है।
मंत्री महोदय ने निर्देश दिया कि जल भराव वाले स्थल से पानी निकासी की व्यवस्था कराकर काम शुरू कराये। भूमि विवाद निस्तारण के लिए उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित एसडीम को जानकारी दे!