जौनपुर
लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के आठवें दिन स्थान ताड़तला के नर्सिंग होम में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बचपन का कैंसर जांच व जागरूकता शिविर में बच्चों की जांच कर परामर्श व दवा दिया गया। पीडियाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट डा0 क्षितिज शर्मा ने बच्चों की जांच किया। संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने मरीजों का स्वागत किया। डा0 शर्मा ने बताया कि कैंसर एक बहुत गम्भीर बीमारी है। कैंसर की चपेट में अब सिर्फ वयस्क महिलापुरुष ही नहीं, बल्कि बच्चे भी आ रहे हैं। जागरूकता की कमी व कैंसर के लक्षणों को पहचानने में देरी व अनदेखी के चलते इसका निदान मुश्किल हो जाता है।
बच्चों में होने वाले कैंसर वयस्कों की तुलना में उम्र और लक्षणों के आधार पर अलग तरह के होते हैं। कैंसर शरीर के विभिन्न भागों में सामान्य कोशिकाओं के अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। सामान्य परिस्थितियों में सेल्स का एक नियंत्रित तंत्र होता है। कभी-कभी नॉर्मल सेल्स के अंदर डीएनए!
लीक्यूल्स में अपरिवर्तनीय क्षति के कारण कर्सिनोजन हमला कर देते हैं। यही कैंसर जैसी बीमारी का कारण बनता है। बचपन में कैंसर होना चाइल्डहुड कैंसर कहलाता है। आगे डा क्षितिज ने इसके लक्षण बताते हुए कहा कि कैंसर के लक्षण को पहचानना मुश्किल होता है क्योंकि ये सामान्य बीमारी की तरह होते हैं जैसे सुस्ती, कमजोरी, चक्कर आना, पीठ, पैर, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, असामान्य रक्तस्त्राव, मसूढ़ों से खून आना,भूख न लगना, वजन घटना, पेट में सूजन, पेटदर्द, कब्ज, सांस लेने में कठिनाई, लगातार खांसी, पीठ दर्द, पुतली के पीछे सफेद रंग आदि। आगे डा क्षितिज ने बताया कि बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रकार वयस्कों की तुलना में अलग तरह के होते हैं जैसे ल्यूकीमिया, ब्रेन एंड अदर सेंट्रल नर्वस सिस्टम ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा, रैब्डोमायोसरकोमा, रेटिनोब्लास्टोमा, बोन कैंसर आदि।
आगे डा क्षितिज ने बताया कि बच्चों में कैंसर का इलाज सम्भव व इलाज के योग्य भी है। जरूरी है कि समय पर इसका पता लग जाए, इसके लिए बेहद सतर्कता जरूरी है। डा0 राजश्री नायर, प्रीति गुप्ता, मोहम्मद मुस्तफा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय केडिया, अनिल गुप्ता, अभिषेक बैंकर, सुहानी शाह,, राम कुमार साहू, अनिल वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।