अब जम्बू श्रीनगर औऱ लद्दाख में देश का हर नागरिक जमीन खरीद सकता है!

धारा 370 और 35a की समाप्ति के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से जम्मू कश्मीर का दो भाग कर दिया गया और वहां किसी के लिए भी जाना परमिट व्यवस्था रखी थी सब समाप्त हो गया उप राज्यपाल की नियुक्ति हो गई देश के लोग कश्मीर में और कश्मीर के लोग देश में आ जा सकते हैं


आज एक नए अध्यादेश के अनुसार नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में शेष देश का कोई भी भारतवासी वहां जमीन खरीद सकता है ,बस सकता है, व्यवसाय कर सकता है या अपने आप में एक बहुत बड़ी जीत है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उन आदर्शों की जिसको लेकर के एक विधान एक संविधान एक निशान के साथ उन्होंने प्राण उत्सर्ग कर दिया था उनके सार्थक उत्तराधिकारी नरेंद्र मोदी ने आज ऐड कर दिया हिंदूपुर से हिंद महासागर और सोमनाथ से काम रुकता है जो अखंड भारत है वहां का नागरिक बिना भेदभाव के कहीं भी किसी भी जगह पर बस सकता है जा सकता है धारा 370 के एलायंस के कुछ उचित विचारधारा के लोग अभी भी अपने पाले हुए हैं कभी कांग्रेस का राज आएगा और कश्मीर में धारा 370 से वापस आएगी जो उनके अतिरिक्त और कुछ नहीं है नरेंद्र मोदी हैं देश सुरक्षित है भाजपा है तो देश सुरक्षित है


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हैं तो देश सुरक्षित है परंतु अब्दुललाओ, मिरवाईजो  औऱ का क्या किया जाय। का क्या किया जाए जिन्होंने देश के बीच में सदैव छोरा भोकर अपने स्वार्थ की सिद्धि करते हुए पाकिस्तान परस्त और गांव दिनारा सदैव देने का प्रयास किया आज का दिन ऐतिहासिक है नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने जो शेष भारत से कटा हुआ जम्मू कश्मीर था वहां के नागरिकों को भी सिखा दिया और देश के नागरिकों के लिए भी अभिनव प्रयोग है कि वहां जाकर के उद्योग लगा सकते हैं ,कारखाना लगा सकते, हैं जमीन खरीद सकते हैं ,खेती कर सकते हैं और बड़े से बड़ा प्रोजेक्ट लगा सकते हैं ,बस सकते हैं ,।


कश्मीरी पंडितों के 23 लाख की आदि के दुर्गति के बाद देश में गंभीर समस्या ने जन्म ले लिया था किस देश में क्या कांग्रेश और उनके शासन चलेगा जिसका देश की जनता ने 2014 और 2019 में तोड़ जवाब दे कर के यह सिद्ध कर दिया नरेंद्र मोदी तुम्हारे पीछे संपूर्ण देश है फैसला लो सारा देश तुम्हारे साथ है हां जो सोने की कटोरी में दूध भात खाने का सपना देख रहे हैं परंपरागत वादियों के लिए और जो इस देश के संसाधनों पर मुसलमानों का है उनके दिल पर चोट लगी चोट का कोई मतलब नहीं है देश है तो वे लोग भी हैं देश है तो हम लोग भी हैं और देश है तो भारत माता है इसलिए देश की रक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं


भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में गठबंधन सरकार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र मजबूत है और केंद्र मजबूत है तो देश की संघीय व्यवस्था मजबूत है और संघीय व्यवस्था मजबूत है तो भारत के अंदर बड़े से बड़े फैसला लेने के लिए वैश्विक दबाव से हटकर के नरेंद्र मोदी पूरी तरह स्वतंत्र हैं उनकी मंत्रिपरिषद और वे स्वयं इस बात के बधाई के पात्र हैं आज का दिन ऐतिहासिक है यह लद्दाख श्रीनगर और जम्मू के लोगों को बधाई भी देना चाहिए कि उन्होंने प्रांत के दो टुकड़ों को स्वीकार किया केंद्र शासित प्रदेश बने और वहां कोई भी जमीन खरीद बेचने के लिए देश के शेष भाग 1 लोगों को आज मोदी मंत्रिमंडल ने अधिकृत कर दिया मोदी है तो सब कुछ संभव है कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form