आज के भारत मे काशीराम जी दलितोत्थान के मसीहा, राज किशोर सिंह

 


परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बसपा संस्थापक कांशीराम


सामाजिक क्रांति के महानायक  थे कांशीराम- राजकिशोर सिंह


बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनके 14 वे परिनिर्वाण दिवस  पर उन्हें याद किया गया। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि कांशीराम ने अपने संघर्ष से वंचितों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, लेकिन खुद के लिए आरंभ से अंत तक ‘शून्य’ को प्रणाम करते रहे।  वास्तव में बहुजन आंदोलन के महानायक ही नहीं एक सामाजिक क्रांति के महानायक भी थे। उनके विचारों पर चलकर ही बहुजन समाज का संकल्प साकार होगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।


अध्यक्षता करते हुये कृपाशंकर गौतम ने कहा कि कांशी राम का कहना था कि “हमारा एक मात्र लक्ष्य इस देश पर शासन करना है,  इसके लिए वे निरन्तर प्रयास करते रहे दलितों में चेतना जगाने के लिए साहेब कांशीराम ने कई हजार किलोमीटर साइकिल से यात्रा की।  इस मकसद में वे धीरे-धीरे आगे बढ़ते जा रहे थे।  यूपी में सरकार भी बना डाली और धीरे-धीरे वे दिल्ली की ओर बढ़ ही रहे थे कि उनके स्वास्थ्य ने उनका साथ नहीं दिया,  2003 में वे सक्रिय राजनीति से दूर हो गए और मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया,  और उनके जीते जी देश का शासक बनने का सपना अधूरा रह गया जिसे पूरा करने के लियें बहुजन समाज को सर्व समाज के साथ एक जुट होना होगा।


जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप ‘शानू सिंह’ ने कहा कि 9 अक्टूबर 2006 को कांशीराम जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज संकल्प लेने की जरूरत है कि  उनके अधूरे सपनों को बहुजन समाज पूरा करे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम, पूर्व अध्यक्ष के.के. गौतम ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की,  उनका नारा था जो बहुजन की बात करेगा ओ दिल्ली पर राज करेगा,  उनके सामाजिक और राजनीतिक विचारों से शोषित समाज में जागृति आने लगी और दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक सत्ता प्राप्ति के लिए तैयार होने लगे। इस दिशा में लगातार प्रयास की जरूरत है। कार्यक्रम में महेश सिंह, राघवेन्द्र, राजेन्द्र, अशोक मिश्रा, हुकुम सिंह, घिसियावन पंकज, सलीम, प्रकाश, विनय कुमार शर्मा, विशाल पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, जीतनरायन पाण्डेय, शिवकुमार, राना अंसारी के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने बसपा की सदस्यता लिया।


बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम को हरिशंकर चौधरी, सुभाष गौतम,   राना अम्बेडकर, अब्दुल मलिक,  खादिम हुसेन, शिवराम कन्नौजिया, जंग बहादुर चौधरी, शिवम उर्फ गुड्डू आदि ने सम्बोधित किया। मुख्य रूप से रघुनन्दन आजाद, शिवकुमार, रामकरन, गामा कन्नौजिया, रामफेर गौतम, साहबदीन निषाद, राजेश गौतम, विजय शेखर चक्रवर्ती, योगेन्द्र कुमार गौतम, अतीत गौतम, मनोज कुमार गौड़, अब्दुल सलाम खान, शेषनरायन तिवारी, कृपाशंकर शुक्ल, सत्येन्द्र चौधरी, यशवन्त निगम के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form