मतदान के दिन दुकाने वन्द रहेगी !

मतदान के दिन बद रहेगी दुकानें


जौनपुर, उत्तरप्रदेश


 जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि मल्हनी विधानसभा उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं  निर्वाचन के संचालन एवं मतगणना के दिन लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से 01 नवंबर के सायं काल 6 से 03 नवंबर  के सायं काल 6  बजे अथवा मतदान की समाप्ति तक की अवधि के दौरान  मल्हनी विधानसभा क्षेत्र एवं उसके चारों ओर 08 किलोमीटर की परिधि में आने वाली समस्त मादक पदार्थों की दुकाने पूर्णतया बंद रखी जाएंगी ।


 मतगणना के दिन 10 नवंबर को मतगणना स्थल से 08 किलोमीटर की परिधि से आने वाली समस्त दुकानों को बंद रखा जाएगा। उक्त बन्दी अवधि के लिए अनुज्ञापी को किसी प्रकार का प्रतिफल दे नहीं होगा। उपरोक्त बंदी के दिवसों में व्यक्तिगत रूप से पास में रखे जाने वाली मादक वस्तुओं की सीमा को भी अधिसूचना 08 अप्रैल के प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित किया है।


       


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form