80 पार मतदाताओं ने मांगे पोस्टल बेलट पेपर

166 मतदाताओं ने की पोस्ट बैलेट की मांग


जौनपुर, उत्तरप्रदेश


  80 वर्ष उम्र पार कर चुके, दिव्यांग   व कोविड -19 से संक्रमित  मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान करने की है व्यवस्था की गयी है। आगामी 3 नवंबर को संपन्न होने जा रहे हैं  मल्हनी उप विधानसभा चुनाव के संदर्भ में रिटर्निंग ऑफिसर नीतीश कुमार सिंह ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, एवं कोविड-19 से संक्रमितध् संदिग्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है ।


मल्हनी विधानसभा उपचुनाव हेतु उपरोक्त श्रेणियों के कुल 166 मतदाताओं द्वारा मतदान हेतु पोस्टल बैलट की मांग की गई है।  पोस्टल बैलेट से मतदान कराए जाने हेतु  मतदान टोलियां का गठन किया जा चुका है जो 28 से 29 अक्टूबर 2020  को मतदाताओं से संपर्क करेंगे। अभ्यर्थी चाहे तो उक्त प्रक्रिया पर नजर रखने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर को पूर्व सूचना देकर अपने प्राधिकृत प्रतिनिधियों को नियुक्ति कर सकता है । बूथ संख्या 5,7, 19,37, 45, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 54, 65 ,66, 67, 68,69,70,100,102,121,122, 123, 147, 160, 163, 164, 165,166, 190,191,192,193, 196, 197, 200, 203,204 227,262,263,264,267पर पोस्टल बैलट द्वारा मतदान कराया


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form