12 वर्षीय वेद प्रकाश की 30 लाख की फिरौती न मिलने पर कलीम ने की नृशंश हत्या !

30 लाख की फिरौती न मिलने पर कलीम ने कर दी वेदप्रकाश की हत्या!


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


बहराइच जिले में ट्यूशन पढ़ने घर से साइकिल से निकले छात्र का रास्ते में अपहरण कर श्रावस्ती जिले के टंड़वा गांव में बंधक रखा गया। उसी घर में अगले दिन उसकी हत्या कर दी गई थी। अपहर्ता कलीम ने 30 लाख की फिरौती भी मांगी थी। छात्र की अपहरण कर हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई या फिरौती के लिए वारदात की गई। यह गुत्थी अभी उलझी हुई है।


मटेरा पुलिस ने हत्या के खुलासे को दो महिलाओं सहित चार को हिरासत में लिया है। जबकि वारदात के मास्टर माइंड कलीम की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एहतियातन मंझौली गांव में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। मटेरा थाने के मंझौली गांव निवासी 12 वर्षीय वेद प्रकाश चौधरी पुत्र ओंकार नाथ कक्षा 5 में पढ़ रहा था। वह 29 अक्तूबर की सुबह 7 बजे साइकिल से तिलक इंटर कालेज मटेरा ट्यूशन पढ़ने को घर से निकला था।


जब तय समय से काफी देर बीतने पर भी वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश के साथ ही थाने में अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कराया गया था। इसकी जानकारी होने पर एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा ने एसओजी सहित चार पुलिस टीमों को तलाश के लिए लगाया गया था। शुक्रवार रात की एसएचओ चौथीराम यादव को कुछ इनपुट मिले थे। इसी आधार पर श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने की पुलिस की मदद से श्रावस्ती जिले के टंड़वा गांव में नौशाद की पत्नी राबिया को हिरासत में लिया गया था।


महिला सिपाही की मदद से पूछताछ में भनक लगी कि मझौली गांव का कलीम उसे राबिया के यहां लेकर गया था। अगले दिन मल्हीपुर थाने के बनकटी निवासी इसरार व कलीम ने बालक वेद प्रकाश की हत्या कर बोरे में लाश ले जाई गई। मृतक के पिता ओंकार नाथ से गांव के ही एक व्यक्ति से भूमि विवाद का मामला भी तहकीकात में प्रकाश में आया है। ओंकारनाथ का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद फिरौती की मांग की गई।


इस नृशंस हत्या की वारदात से मंझौली गांव में आक्रोश के मद्देनजर पीएसी व पुलिस की तैनाती कर दी गई है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव हालात पर नजर रखे हुए हैं। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि राबिया, अली अहमद, ताहिरा, इसरार पुलिस की हिरासत में हैं। जबकि वारदात के मुख्य आरोपी कलीम की गिरफ्तारी को चारों टीमें सक्रिय हैं।वारदात की वजह स्पष्ट किए जाने को गहन तहकीकात की जा रही है 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form