ताली,थाली और शंख बजाकर माँगा रोजगार"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
देश में जारी महामारी और आर्थिक संकट के बीच बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ़ रोजगार के नये अवसर पैदा नहीं हो रहे दूसरी तरफ देश में रेलवे, एसएसएससी जैसी संस्थाओं की भर्ती भी अटकी हुई है। वर्तमान में देश के कई सरकारी विभागों में पद खाली हैं।लेकिन परीक्षायें और नियुक्ति लटकी हुई है। जिसे लेकर युवाओं ने कुमारगंज में ताली- थाली, शंख बजाकर प्रतीकात्मक रूप से सरकार से विरोध दर्ज कराते हुए इन्हें जल्द से जल्द भरने की माँग की।
इस मौके पर शंख बजाते हुए एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ल ने कहा कि सरकार छात्रों-युवाओं की आवाज़ सुनने के बजाय गूंगी-बहरी बनकर तबैठी है। हम सब ताली- थाली, शंख बजाकर इस सोती हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि देश में खाली सभी सरकारी पदों को अविलंब भरा जाय। निजीकरण बंद किया जाय और देश के हर युवा को रोज़गार दिया जाय।