विना सुपर स्ट्रॉ के कम्बाइन से धान काटा तो जप्ट होगी मशीन!

संत कबीर नगर 10 सितम्बर।


जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त कम्बाईन हार्वेस्ंिटग मशीन स्वामियों को अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रिपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर का उपयोग किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हांेने बताया है कि धान फलस कटाई से पहले सभी कम्बाईन हार्वेस्ंिटग मशीन स्वामी यह सुनिश्चित करले की उनके कम्बाईन हार्वेस्ंिटग मशीन के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रिपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर लग जाए। अन्यथा की दशा में उक्त व्यवस्था के बैबर कोई भी कम्बाईन हार्वेस्ंिटग मशीन यदि फसल कटाई करते हुए पायी जाएगी तो उसके स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाई करते हुए कम्बाईन हार्वेस्ंिटग मशीन सीज कर दी जाएगी।  


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form