उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल पर कागज सप्लाई दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

 


 यूपी के पूर्व मुख्यसचिव दीपक सिंघल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


 


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस मामले में उनके दामाद दीपक अग्रवाल को भी नामजद किया गया है। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-13 निवासी संजय अग्रवाल की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। संजय अग्रवाल का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कागज सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे पैसा लिया गया था। कुछ समय पहले की गई शिकायत पर जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ है।


संजय अग्रवाल ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जांच करने की मांग की थी। अग्रवाल की शिकायत के मुताबिक उनका नेताजी सुभाष प्लेस दिल्ली में दफ्तर है और वे कई उत्पादों का आयात-निर्यात करते हैं। दीपक सिंघल के साथ उनकी पहले से ही जान-पहचान है। जनवरी 2017 में दीपक सिंघल उनसे मिलने दफ्तर आए थे और साथ में दीपक अग्रवाल भी थे। सिंघल ने उन्हें बताया कि दीपक अग्रवाल उनका दामाद है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form