उत्तरप्रदेश के 10 हिस्ट्रीशीटर्स के 25 करोड़ से ऊपर की सम्पत्ति हुई जप्त !

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा रविवार को मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बागपत और अम्बेडकरनगर जिले के चार कुख्यात बदमाशों की 29 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की चल एवं अचल सम्पत्ति जब्त की गई। यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले जिले के टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी इमलाख द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा बागपत पुलिस ने गिरोह बनाकर बनाकर अपराध करने वाले कुख्यात अपराधी सुनील राठी की अवैध रूप से अर्जित की गयी एक करोड़ 20 लाख रुपये कीमती की चल/अचल सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी।


पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण के अनुसार रायबरेली कोतवाली नगर पुलिस ने शातिर अपराधी राजीव कुमार उर्फ राजू सोनार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी एक करोड़ पांच लाख दस हजार रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्ती कर लिया। उन्होंने बताया कि अम्बेडकरनगर पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधी खान मुबारक द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी दो करोड़ 25 लाख रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form