त्रिस्तरीय निर्वाचन की मतदाता सूची बनाने का काम आरम्भ,अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर को

 


 


गोरखपुर 22 सितम्बर


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण 2020 के अन्तर्गत तैयारी के संबंध में एनेक्सी सभागार में अपर जिलाधिकारी वि/रा राजेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण आदि कार्य निर्धारित समयान्तर्गत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण 2020 हेतु निर्धारित समय सारिणी की जानकारी देते हुए बताया है कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करने की अवधि 01 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक, आनलाइन आवेदन करने की तिथि एक अक्टूबर से 05 नवम्बर तक, आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच करने की अवधि 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक ड्राफ्ट नामावली की कंप्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करने हेतु 13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 6 दिसम्बर, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण एवं दावे/आपत्तियों को प्राप्त हेतु 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक, दावे/आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक, दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों के पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक तथा निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित है।


अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की मानिटरिंग करने हेतु आयोग द्वारा ई-बीएलओ मोबाइल ऐप विकसित किया गया है जो एण्ड्रायड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके स्टाल किया जा सकता है। मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न सूचनाएं दी जायेगी।


बैठक में उप जिलाधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी गण, तहसीलदार गण आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form