थर्ड जेंडर व यौन कर्मियों के भी होगा चिन्हांकन

गोपनीय तरीके से होगा  यौन कर्मी,  हिजड़ा,नशा करने वाले लोगों  का चिन्हीकरण


बस्ती। मंगलवार को नेशनल एड्स कण्ट्रोल आर्गेनाइजेशन एवं उ०प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त  तत्वाधान में ग्रामीण विकास सेवा समिति, बस्ती द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत प्रोग्रामेटिक मैपिंग एंड साइज इस्टीमेशन पर ओरिएंटेशन, ट्रेनिंगके माध्यम से डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अम्बुज कुमार ने विस्तार से जानकारी दी ।


 बताया कि प्रोग्रामेटिक मैपिंग एंड साइज इस्टीमेशन के अंतर्गत एक सर्वे का कार्य किया जायेगा ।


सर्वे के दौरान उच्च जोखिम समूह (महिला यौन कर्मी, पुरुष यौन कर्मी, हिजड़ा,सुईं एवं सिरिंज से नशा करने वाले व्यक्ति) वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण गोपनीय तरीके से किया जायेगा ।  सर्वे का कार्य लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गतकार्यरत कार्यकर्ताओ द्वारा किया जायेगा ।  उन्होंने बताया कि सर्वे को गुणवत्ता पूर्ण करने के लिए जनपद स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा जिसमे जनपद स्तर के पदाधिकारी नामित किये जायेंगे ।


ओरिएंटेशन/ट्रेनिंग के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन द्वारा एचआईवीध्एड्स,  टी.बी., कोरोना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा की।


इस दौरान परियोजना निदेशक राम ललित यादव  ने लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत कार्यरत कार्यकर्ताओ को प्रोग्रामेटिक मैपिंग एंड साइज इस्टीमेशन के कार्य को गुणवत्ता पूर्वक किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया ।


प्रशिक्षण के दौरान मोहम्मद असरफ, श्रवन कुमार, उमंग, सानु, शीतल, सुनीता, उमेश, सोनी, मनीषा, गुडिया आदि ने  हिस्सा लिया । 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form