संत कबीर नगर 04 सितम्बर।
स्वस्थ्य मातृत्व एवं स्वस्थ बचपन से ही एक स्वस्थ्य प्रदेश एवं देश का निर्माण होता है। प्रदेश सरकार गर्भवती माताओं एवं 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, नियमित टीकाकरण आदि के प्रति बेहद संवेदनशील है। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सितम्बर 2020 माह को ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ मनाए जाने के क्रम में नीतियों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अन्तर्विभागीय समन्वयता के साथ राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2020 को सफल बनाने में प्रशासन समर्पित भूमिका के साथ जुट जाए।
उक्त आशय के निर्देश मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियों काॅफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी मंशा ‘‘नेशन और न्यूट्रीशन का बहुत गहरा सम्बंध’’ के अनुरूप 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक प्रदेश और जनपदों में आयोजित किये जा रहें ‘‘पोषण माह-2020’’ के दौरान समस्त गतिविधियों को भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित किय जाने का निर्देश दिया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सितम्बर 2020 पोषण माह के दौरान योजनाओं को संचालित किये जाने तथा जन-जागरूकता/जन सहभागिता में डिजिटल सेवाओं/मंचों के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पोषण संबंधी व्यवहारों की व्यापक जागरूकता/प्रचार-प्रसार तथा जन-जन तक पहुचाते हुए इसमें सभी जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बंधित जानकारी विभाग एवं जनप्रतिनिधिगण सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पोषण माह 2020 को सफल बनाया जाए।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने वीडियों काॅफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के तकरीबन 25 माताओं से उनके स्वास्थ्य एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, वृद्धि दर, वजन, खान-पान एवं पुष्टाहार आदि के बारे में सीधी बातचीत भी किया। बातचीत के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद के प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई परिवार गाय पालना चाहता है तो उसे गो-आश्रय स्थल से निःशुल्क गाय उपलब्ध कराते हुए प्रति माह 900 रू0 का भुगतान किया जाए। जिससे परिवार को दूध के साथ उसके मल मूत्र से आर्गेनिक खाद भी प्राप्त हो सकें जिससे परिवार को रसायन विहिन सब्जी आदि को घर में ही पैदा करने में मदद मिलेगी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपदों में लाभार्थीपरक एवं विकासपरक योजनाओं की नियमित समीक्षा करने तथा इसकी रिर्पोट से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराने का निर्देश दिया।
वीडियों काॅफ्रेसिंग के तुरन्त बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त मीटिंग में पोषण माह सितम्बर 2020 की सफलता की रूप रेखा पर बातचीत किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।