सुनील भट्ट ने आमरण अनशन की चेतावनी दी!

 


बस्तीः सामाजिक कार्यकर्ता पण्डित सुनील कुमार भट्ट ने भ्रष्टाचार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर 19 सितम्बर से आमरण अनशन की चेतावनी दिया है। सुनील ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन तक भेजी है। उन्होने मीडिया को बताया कि जनपद में कोविड-19 के सुरक्षा उपायों के सामान और उपकरणों की खरीददारी में भारी घोटाला किया गया है।


 


कोविड-19 के मरीजों को कोरेनटीन करने, प्रवासी मजदूरों को कोरेनटीन सेण्टरों में दी जानी वाली सुविधाओं, सेनेटाइजेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। सुनील ने जिलाधिकारी की पत्नी द्वारा डियूटी में की गयी लापरवाही, जिलाधिकारी के ट्रांसफर और उनकी पत्नी को तीन साल तक जिला महिला अस्पताल में सेवायें देने हेतु आदेशित करने सहित कई मांगों पर निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया है। उन्होने पूर्व में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे व रामदेव को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पूरा देश भ्रष्टाचार से कराह रहा है। अब इन विभूतियों के लिये भ्रष्टाचार कोई मुद्दा ही नही रहा। सुनील भट्ट की मागों में देश में लोकपाल लागू किये जाने की मांग भी शामिल है।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form